Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर महायोजना-2031 में 182 नगरवासियो ने दिये आपत्ति/सुझाव

गाजीपुर महायोजना-2031 में 182 नगरवासियो ने दिये आपत्ति/सुझाव

गाजीपुर। गाजीपुर महायोजना-2031(प्रारूप) पर जन सामान्य से प्राप्त 236 आपत्तियों की सुनवाई शासन द्वारा गठित समिति जिलाधिकारी/अध्यक्ष नियंत्रण प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र गाजीपुर महोदया की अध्यक्षता में दिनांक 14.11.2022 एवं 15.11.2022 को की गयी जिसमें से 182 लोग समिति के समक्ष उपस्थित हुऐ तथा अपनी-अपनी आपत्ति/सुझाव दर्ज कराया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा जन सामान्य से प्राप्त आपत्ति/सुझाव पर समिति के सदस्यों से शासन द्वारा समय-समय पर नर्गत शासनादेश एवं निर्धारित निर्देशों के सापेक्ष आपत्ति/सुझाव का निस्तारण समयानुसार करने हेतु निर्देश दिया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …