गाजीपुर। गाजीपुर महायोजना-2031(प्रारूप) पर जन सामान्य से प्राप्त 236 आपत्तियों की सुनवाई शासन द्वारा गठित समिति जिलाधिकारी/अध्यक्ष नियंत्रण प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र गाजीपुर महोदया की अध्यक्षता में दिनांक 14.11.2022 एवं 15.11.2022 को की गयी जिसमें से 182 लोग समिति के समक्ष उपस्थित हुऐ तथा अपनी-अपनी आपत्ति/सुझाव दर्ज कराया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा जन सामान्य से प्राप्त आपत्ति/सुझाव पर समिति के सदस्यों से शासन द्वारा समय-समय पर नर्गत शासनादेश एवं निर्धारित निर्देशों के सापेक्ष आपत्ति/सुझाव का निस्तारण समयानुसार करने हेतु निर्देश दिया गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …