गाजीपुर। मुहम्मदाबाद ब्लाक कार्यालय में ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 11 लाभार्थियो को आवास की चाबी व स्वीकृति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने कहा कि जबसे केंद्र में मोदी सरकार और उततर प्रदेश में योगी सरकार आयी है तबसे गरीबो के हर सपने को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पीएम मोदी और सीएम योगी का एक ही लक्ष्य है कि हर गरीब के सिर पर हो उसका छत, वह अपने मकान का मालिक हो। प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाखो लोग लाभान्वित हुए है जो कभी अपने सपने में भी नही सोचते थे कि उनका एक घर हो, आज पीएम मोदी और योगी के चलते एक स्वच्छ सुंदर और साफ घर में अपने परिवार के साथ रह रहें है।
