ग़ाज़ीपुर। नंदगंज और आसपास के क्षेत्र के विद्यालयों में आज 14 नवम्बर को पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन बच्चों ने बाल दिवस के रूप में बडे धूमधाम से मनाया। आज सुबह से ही बच्चे से ही बच्चों में बहुत उत्साह था ।इसी क्रम में रोज वैली इंटरनेशनल स्कूल नंदगंज में सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया।कश्मीर की कली बनी निशु गोड़ प्रथम ,भारत माता बनी कृर्तिका सिंह द्वितीय और माँ दुर्गा के रूप में स्वरा सिंह को तृतीय स्थान मिला ।म्यूसिकल चेयर में नर्सरी रुद्र सिंह ,एल के जी खुशी पाल और खुस्नेहा को प्रथम स्थान मिला ।विद्यालय के प्रधानाचार्य रितेश कुमार सिंह पुरुस्कार वितरण किया ।विद्यालय के अध्यापक रजनी सिंह,पूजा सिंह,प्रिया गुप्ता, आराधना जायसवाल और अनिल सर इत्यदि कर्मचारी उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …