Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बाल दिवस के मौके पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में भव्य बाल दिवस का आयोजन

बाल दिवस के मौके पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में भव्य बाल दिवस का आयोजन

गाजीपुर। आधुनिकता के दौर में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं लाभपरक शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी शैक्षिक संस्थान माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल गाज़ीपुर में भव्य बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के निदेशक मोहित श्रीवास्तव ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकून ने अपने वक्तव्य के द्वारा बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों के लिए मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत की गई। जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा म्यूजिकल चेयर,स्पून रेस, टग एंड वार जैसे कई मनोरंजक खेल के साथ प्रेरक गीतों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सीनियर कोऑर्डिनेटर श्री बद्रीश श्रीवास्तव ने शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हुए बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात बच्चों को उपहार एवं मिष्ठान वितरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका प्रिया सिंह के द्वारा किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …