गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के पशुपतिनाथ राय इंटर कालेज शेरपुर कला में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती शनिवार को बाल दिवस के रूप में मनाई गयी। मुख्य अतिथि सचितानंद राय व प्रबन्धक अजयशंकर राय ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्टॉफ व छात्रों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि श्री राय नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को बाल अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही देश की सेवा के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के खेल जैसे ऊची कूद, लम्बी कूद, कबड्डी ,बालीबाल, रस्साखिंच, जिलेबी दौड़, चम्मच दौड़ कई प्रकार के खेल का आयोजन हुआ। जिसमे सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के अंत मे छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रविशंकर प्रसाद ने किया। इस मौके पर आयुष राय, अनूप यादव, सुशील राय, चंदन उपाध्याय, ज्योति राय, वृजेश राय, राहुल राय, हर्षित राय, प्रमोद राय विभा राय अमृता राय आदि मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …