Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कृष्ण सुदामा महाविद्यालय सादात के 247 छात्र-छात्राओ को मिला स्‍मार्टफोन, बोलें आशुतोष श्रीवास्‍तव- छात्रो को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगी सहूलियत

कृष्ण सुदामा महाविद्यालय सादात के 247 छात्र-छात्राओ को मिला स्‍मार्टफोन, बोलें आशुतोष श्रीवास्‍तव- छात्रो को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगी सहूलियत

गाजीपुर। आज का दौर डिजिटल का है। यदि पठन—पाठन में डिजिटल का साथ मिल जाए तो युवाओं के कॅरियर को नये पंख लग सकते हैं। इसी कारण प्रदेश सरकार की ओर से सूबे स्तर पर छात्र/छात्राओं में टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार की इस सपने को साकार करने के लिए भाजपा नेता डा. विजय यादव ने भी बीड़ा उठा लिया है। गाजीपुर के सादात मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा महाविद्यालय में जखनियां  तहसील के उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव जी  ने 247 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया। उन्होंने स्मार्टफोन वितरित करके युवाओं के स्मार्ट भविष्य को लेकर एक पहल की है। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन के कारण छात्र/छात्राओं को पठन—पाठन से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तक में सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जखनियां तहसील के उपजिलाधिकारी  आशुतोष कुमार श्रीवास्तव जी शामिल हुए। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स ग़ाज़ीपुर व वाराणसी के चेयरमैन व प्रदेश कोषाध्यक्ष डा. विजय यादव की ओर से वाइस चेयरमैन इंजी. धमेंद्र यादव , प्रशानिक अधिकारी डॉ रामअवध यादव प्रचार्य  जयराम यादव ,प्राचार्य इंजी. दिलीप राठौर,   हरिशंकर मिश्रा जी ने जखनियां उपजिलाधिकारी महोदय जी का माल्यापर्ण व स्मृति देकर समान व स्वागत किया गया।  इस मौके पर अकरम, प्रचार्य जयराम यादव, इंजी. दिलीप राठौर, संतोष भारती, सुशील यादव , श्वेता पाण्डेय ,रामभरोस यादव शुभम, दीपक , प्रदीप तिवारीआदि लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

फुल्लनपुर गाजीपुर के चर्चित भूमि विवाद का सुखद अंत

गाजीपुर। जब लगन एवं मन से कार्य करने की ठान ली जाए तो बड़े से …