Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: विजिलेंस की मार्निग रेड से मची खलबली,42 पर एफआईआर

गाजीपुर: विजिलेंस की मार्निग रेड से मची खलबली,42 पर एफआईआर

गाजीपुर। अधीक्षण अभियंता मोहन राकेश जी के निर्देशन पर महाराजगंज उपकेंद्र के ग्राम बावेड़ी,बुढनपुर में विजिलेंस एवम विभागीय टीम द्वारा मार्निग रेड की गई जिसमें विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शेखर सिंह ने बताया कि ग्राम बावेड़ी में 9 लोगों को बिना कलेक्शन लिए हुए अवैध तरीके से विद्युत उपभोग करते हुवे पकड़ा गया वही 10 लोगों को मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया जिसमें सभी लोगो के खिलाफ धारा 135 के तहत बिजीलेंस थाना रौजा पर एफआईआर कराया गया, एवं 9 लोगो के ऊपर पूर्व में बकाए पर कटी केबिल बिना बिल का भुगतान किए बगैर अवैध तरीके से केबिल जोड़ने पर धारा 138 (B) में भी एफआईआर कराया गया और ग्राम बुढनपुर में कुल 7 लोगों को मीटर बाईपास करते हुए विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया वहीं 7 लोगों को मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया जिसमें सभी के उपर एफआईआर कराया गया। आगे उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा जो भी 10 हजार से ऊपर के बकायेदार है वे लोग तत्काल अपना बिल का भुगतान कर दे एवम जिसका कनेक्शन नही है वे लोग तत्काल अपना कनेक्शन करा ले एवम मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग न करे अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर विविध विभागीय कार्यवाही करते हुवे एफआईआर दर्ज की जाएगी। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से बिजिलेंस इंस्पेक्टर स्वदेश सिंह, बिजीलेंस जेई पंकज चौहान,अवर अभियंता नीरज सोनी सहित पुलिस बल मौजूद रही।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शिव महापुराण कथा में बोले स्वामी अमरेश्वरानंद, कहा- अपने बच्चो को दें अच्छे संस्कार

गाजीपुर। नंदगंज बाजार में स्थित साईनाथ मैरेज हाल में चल रही शिव महापुराण कथा में …