Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर महायोजना 2031 के प्रारुप पर दी गई आपत्ति व सुझाव की सुनवाई 14 व 15 नवंबर को- सदर एसडीएम

गाजीपुर महायोजना 2031 के प्रारुप पर दी गई आपत्ति व सुझाव की सुनवाई 14 व 15 नवंबर को- सदर एसडीएम

गाजीपुर। विनियमित क्षेत्र प्राधिकारी सदर एसडीएम ने बताया कि गाजीपुर महायोजना 2031 प्रारुप के संदर्भ में नगरवासियों ने जो आपत्ति/सुझाव लिखित रुप से दिया है उन आपत्तियों पर सुनवाई 14 व 15 नवंबर को प्रात: 10 बजे से राईफल क्‍लब में होगा। सदर एसडीएम ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश निर्माण कार्य विनियमन अधिनियम 1958 के प्राविधानों के अंतर्गत तैयार की गयी गाजीपुर की महायोजना 2031 प्रारुप के संदर्भ में जनसाधारण द्वारा नियंत्रक प्राधिकारी नियत प्राधिकारी को लिखित रुप से प्रेषित आपत्ति/सुझाव के संदर्भ में अधिनियम के प्राविधानों के अंतर्गत सुनवाई हेतु गठित समिति द्वारा 14 व 15 नवंबर को राइफल क्‍लब में सुनवाई की जानी है। सदर एसडीएम ने बताया कि जिन लोगों ने आपत्ति या सुझाव दिया है उसके संदर्भ में साक्ष्‍यों के सहित अपना अभिमत रखने के लिए निर्धारित तिथि पर समय व स्‍थान पर उपस्थित हों।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शिव महापुराण कथा में बोले स्वामी अमरेश्वरानंद, कहा- अपने बच्चो को दें अच्छे संस्कार

गाजीपुर। नंदगंज बाजार में स्थित साईनाथ मैरेज हाल में चल रही शिव महापुराण कथा में …