गाजीपुर। दीप उत्सव रंगोली प्रतियोगिता शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज में आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 9, 10 ,11एवं 12 की छात्राएं प्रतिभाग किया। इन्हें 2 ग्रुप जूनियर एवं सीनियर वर्ग में रखा गया। जूनियर वर्ग में कक्षा 9 निधि कुमारी प्रथम, द्वितीय श्रेया पाल , तृतीय रंजना पासवान एवं सीनियर वर्ग में प्रथम काजल कुशवाहा कक्षा 12C2 , द्वितीय खुशबू कुमारी कक्षा 12 ब एवं तृतीय मानवी सिंह 11 c2 विजेता रही। निर्णायक उषा सिंह ,गौरव प्रताप सिंह, जितेंद्र राम एवं सत्य नारायण पांडेय थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उदय राज ने सभी प्रतिभागियों को दीपावली की शुभकामना प्रदान की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वीरेंद्र पाल, सतेन्द्र सिंह,मुन्नू राम, गिरीश चौबे,रतन पाल,मंगला यादव, अशोक सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
