Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न

गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में दीपावली के अवसर पर इण्टर हाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने जूनियर वर्ग तथा कक्षा 9 से 11 तक के विघार्थियों ने सीनियर वर्ग में प्रतिभाग किया |दोनों वर्गों मे बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंगोली बना करके अपनी कला का प्रदर्शन किया । उक्त रंगोली प्रतियोगिता की थीम आजादी का अमृत महोत्सव था |  कार्यक्रम के निर्णायक मंडल मे संदीप श्रीवास्तव नायब तहसीलदार मुहम्मदबाद, एच के राय निदेशक जे बी बी ग्रुप, प्रेरणा राय प्रधानाचार्या डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर रहीं। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया एवं उनसे उनके ग्रुप द्वारा बनाई गई रंगोली से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की | बच्चों ने सभी उपस्थित जनों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने का प्रयास किया। जूनियर वर्ग में ग्रीन हाउस विजेता घोषित हुआ । वहीं सीनियर वर्ग में ब्लू हाउस विजेता घोषित हुआ।विजेताओे को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक हर्ष राय ने सर्वप्रथम दोनों अतिथियों का स्वागत बच्चों द्वारा बनाई गुलदस्ते एवं बाबा विश्वनाथ से संबंधित स्मृतिचिन्ह देकर किया | संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रयास किया | मेरे अनुसार सभी प्रतिभागी ही विजेता है | उन्होंने TCS कंपनी से जुड़ा एक उदाहरण देकर बच्चों के अंदर हार से निराश ना होकर उससे भी कुछ सीखने का प्रयास करने की बात कही | श्री एच के राय ने कहा कि इस पिछड़े इलाके मे बड़े शहरों वाली सुविधा एवं माहौल प्रदान करने के लिए विघालय प्रबन्धन बधाई का पात्र है | बच्चों के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, और डालिम्स मे आकर आज मैंने देखा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य एव उनका उचित मार्गदर्शन यहा किया जा रहा है |बच्चों द्वारा बनाई गई सभी रंगोली काबिलेतारीफ है। प्रधानाचार्य प्रेरणा राय ने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया एव शिक्षकों एव बच्चों को उनके शानदार प्रयास के लिए बधाई दी |अंत मे उन्होने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम मे शिक्षक अमित त्रिपाठी ने भी अपने विचार सबके समक्ष प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मे पत्रकार विकास राय, अवनीश राय, यशवंत सिंह, रामचंद सिंह, दिवाकर पांडेय, धनंजय प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आकांक्षा राय एव अनुष्का गुप्ता ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …