Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / यूपीपीसीएस 2021: अभिषेक ने 45वां स्थान प्राप्त कर गाजीपुर का नाम किया रोशन, मोती पासी ने किया भव्य‍ स्वागत

यूपीपीसीएस 2021: अभिषेक ने 45वां स्थान प्राप्त कर गाजीपुर का नाम किया रोशन, मोती पासी ने किया भव्य‍ स्वागत

गाजीपुर। जिले के गौरव अभिषेक प्रताप सिंह निवासी सोनहुली ब्‍लाक देवकली ने यूपीपीसीएस परीक्षा 2021 में 45वां रैंक प्राप्‍त कर गाजीपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। अभिषेक प्रताप सिंह का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है। प्रथम पर पैतृक घर आने पर अभिषेक प्रताप सिंह का स्‍वागत पूर्व ब्‍लाक प्रमुख मोती पासी ने किया और कहा कि अभिषक की सफलता पर हम लोगों को गर्व है। अभिषेक ने क्षेत्र का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। अभिषेक ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट्रल हिंदू ब्‍वाज स्‍कूल वाराणसी से किया है। इसके बाद उन्‍होने आईआईटी बीएचयू से माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। अभिषेक की सफलता पर पूर्व विधायक सुभाष पासी ने भी उन्‍हे बधाई दी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …