गाजीपुर। धरतीपुत्र मुलायम सिंह के श्रद्धांजलि सभा के बाद सिधौना में आयोजित त्रयोदशा: कार्यक्रम में करीब छह हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस संदर्भ में पूर्व एमएलसी विजय यादव ने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह के साथ मेरे परिवार का काफी निकट का संबंध था। पूर्वांचल के गांधी स्व. रामकरन दादा से मुलायम सिंह का सम्बंध पूरा देश-प्रदेश जानता है। मेरे पिताजी के निधन के बाद हमारा परिवार शोक में डूबा हुआ था तब मुलायम सिंह ने हम लोगों को ढांढस बधाते हुए कहा था कि दुखी मत हो दादा के जाने के बाद मैं इस परिवार का अभिभावक हूं। अब नेताजी के निधन के बाद हम लोग राजनीति में अनाथ हो गये हैं। नेताजी ने हमेशा गरीब, बेसहारों की चिंता की है इसलिए श्रद्धांजलि सभा के बाद सिधौना में भोज का आयोजन किया गया था जिसमे पार्टी के कार्यकर्ता, शुभचिंतक सहित हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जय सिंह यादव, कैलाशपति पांडे ,आशीष यादव राहुल ,अरविंद यादव, मुन्ना यादव, काशी यादव , जितेंद्र ,लोडू यादव राम विजय चौहान कैलाश यादव पूर्व जिलापंचायत आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / धरतीपुत्र मुलायम सिंह के श्रद्धांजलि सभा के बाद सिधौना में आयोजित हुआ त्रयोदशा: भोज, हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …