गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम/ एम पी एम एल ए रामसुध सिंह की अदालत में1996 के गैंगेस्टर के मुकदमे में मुख्तार अंसारी जरिये वीडियो कांफ्रेंसिंग उपस्थित रहे व भीम सिंह हाजिर अदालत रहे। आरोपी मुख्तार अंसारी और भीम सिंह का बयान न्यायालय में दर्ज हुआ और सफाई के गवाही हेतु 2 नवम्बर की तिथि मुकर्रर की गई। विदित हो कि 3 अगस्त 1991 दिन में लगभग 1 बजे अजय राय अपने भाई अवधेश राय के साथ अपने वाराणसी स्थित मकान के गेट पर खड़ा थे इतने में एक सफेद रंग की मारुति वैन आई जिसमे मुख्तार अंसारी सहित कुछ लोग मौजूद थे गाड़ी से उतरे और ताबड़तोड़ मेरे भाई के ऊपर फायर किया सभी के हाथ मे असलहे थे सभी लोग मारुति वैन से भागने का प्रयाश किये मैने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया इसके बाद सभी लोग गाड़ी छोड़ कर भाग गये मैं अपने भाई को कबीर चौरा अस्पताल ले गया जहाँ पर डॉक्टर साहब ने मृत घोषित कर दिया था इन्हीं मामलों को लेकर मुख्तार अंसारी और भीम सिंह के विरुद्ध थाना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था इस मामले का विचारण अदालत में चल रहा है
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: गैंगेस्टर के मुकदमें में मुख्तार अंसारी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए व भीम सिंह कोर्ट में हुए हाजिर
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …