गाजीपुर। सपा के वरिष्ठ नेता हैदर अली टाइगर और पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाफर अली खां सैफई पहुंचकर धरतीपुर मुलायम सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हैदर अली टाईगर और जाफर अली खां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर उन्हे ढा़ंढस बंधाया और सात्वंना दी। हैदर अली टाईगर ने बताया कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह जननायक थे, जब-जब वह मुख्यमंत्री बनें तब-तब अल्पसंख्यको के हित में अनेक कार्य किये। नेताजी गरीब, असहाय, किसान, जवान और सर्वसमाज के नेता थे।
