ग़ाज़ीपुर। नंदगंज बाजार से गुजरने वाली रोडवेज बस का नन्दगंज स्टॉपेज पर होने के बाउजूद नहीं रुकती है। रोडवेज की बसें न रुकने से महिला यात्रियों व स्कूल की छात्राओं को गाजीपुर -सैदपुर आने जाने वाली लड़कियों को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है जब कि स्टापेज भी है नंदगंज में बस न रुकने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कुछ बस बाजार न जाकर हाइवे से लांग रूट की बसे निकल जाती है। जबकि ट्रेन से आने वाले यात्रियों को बाई पास पर जाकर बस पकड़ना पड़ता है ।रोडवेज कि बसों से उतरने वाले यात्री परिवहन विभाग को कोसते हैं। पहले सभी रोडवेज की बसे बाजार से होकर जाती और स्टापेज पर रुकती थी लेकिन अब ऐसा नही हो रहा है,जो जा भी रही है वह स्टॉपेज पर नही रुक रही हैं।जिससे यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र के लोगो ने कहा कि गांव से आने वाले बरहपुर ,बेलासी, पहलवानपुर सिहोरी ,नंदगंज ,बरहपुर बाज़ार में रहने वाले परिवार के लोगो को मुसीबत हो रही है ।सब से ज़्यादा महिलाओ और लड़कियों को , जो सैदपुर- गाजीपुर पढ़ती है। दूर से आए हुए लोगो को सोहराब बाबा की मजार पर चादर औऱ फ़ूल माला और जियारत करने वाले लोगो को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।खास कर के गुरुवार को अनुनायियों का जमावड़ा लगता है। समाज सेवी पवन कुमार सिंह ने कहा कि रात के समय और भी परेशानी होती हैं क्युकी यात्रियों को बाईपास पर उतार देते है जिससे यात्री अपने बच्चों को बाइक से बुलाते हैं घर जाने के लिए। समाजसेवी बी सिंह ने बाजार में से सभी बसों को चलाने और स्टॉपेज पर पर रुकने की मांग परिवहन विभाग के अधिकारियों से की है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …