गाजीपुर। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी हीरो बाइक के शोरुम शिवा हीरो ने दीपावली व डाला छठ के पर्व पर ऐलान किया है कि 17 से 21 अक्टूबर तक हीरो बाइक बुक करने या खरीदने पर आकर्षक पुरस्कार मिलेगा। शिवा हीरो के प्रोपराइटर बबलू सिंह ने बताया कि HF 100 मॉडल पर- एक्सचेंज डिस्काउंट 1100, डीलक्स नॉन सेल्फ मॉडल (kick) पर – कैश डिस्काउंट 4100, एक्सचेंज बोनस 1100, टोटल छूट -5200, डीलक्स सेल्फ मॉडल पर – कैश बोनस 2100, एक्सचेंज बोनस- 1100, टोटल छूट – 3200, पैशन मॉडल पर – एक्सचेंज डिस्काउंट*2000, सुपर मॉडल पर कैश बोनस 2000, एक्सचेंज डिस्काउंट ,2000, टोटल छूट – 4000, ग्लैमर सीरीज पर 2000 एक्सचेंज डिस्काउंट प्रीमियम मॉडल पर 5000 एक्सचेंज डिस्काउंट, स्कूटर पर 3000 एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। उन्होने बताया कि विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7752800306, 7752800312, 7234000126, 7311187231 पर संपर्क कर सकते हैं।
