गाजीपुर। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी विशेश्वरगंज कार्यालय टैक्सी स्टैंड पर नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता मे आज शनिवार को बैठक हुई। आज के इस बैठक में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तथा गाजीपुर नगरपालिका परिषद के चुनाव प्रभारी अनिल राजभर ने अपने संबोधन में नगरपालिका के सभी वार्डों में जीत के लिए अभी से कार्यकर्ताओं को पूरे लगन के साथ लगने का निर्देश दिया।और कहा कि उत्तर प्रदेश मे कानून व्यवस्था और व्यापारी हितों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गये सराहनीय साहसिक कार्यो से आज समाज का हर वर्ग भयमुक्त सुरक्षित है। उनकी कार्य प्रणाली का आज कई प्रदेशों की सरकारों द्वारा अनुकरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि चुनाव की दृष्टि से आज यह पहली बैठक है इसके बाद जो भी बैठक होगी वह वार्डों में होगी। ताकी ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं मतदाताओं से सम्पर्क कर सरकार कि योजनाओं तथा सिद्धांत विचारों की जानकारी दी जा सके।उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर जनसंपर्क टोली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जाए। नगर निकाय चुनाव के जिला संयोजक ओम प्रकाश राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ग्राम पंचायत चुनावों की तरह नगर पालिका चुनावों मे भी पुरे प्रदेश मे भारी बहुमत से चुनाव जीत कर लोगों की अपेक्षाओं तथा जरुरतों के प्रति समर्पित होकर कार्य करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का चुनाव मे लगने का आह्वान किया। इस बैठक मे सुरेश बिंद, राजेश भारद्वाज, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, साधना राय, निर्गुण दास, अमरनाथ दुबे, गुलाम कादिर रायनी, संतोष जायस्वाल, रामनरेश कुशवाहा, अखिलेश सिंह, अजय कुशवाहा, अभिनव सिंह, अविनाश सिंह, विश्व प्रकाश अकेला, राकेश जयसवाल, निखिल राय, अजय दारा, हेमंत त्रिपाठी, नंदू कुशवाहा, श्याम चौधरी, समरेन्द्र सिंह, अजय गुप्ता, सनी चौरसिया, विशाल चौरसिया, आनंद गुप्ता, नितिन अग्रहरी, हर्षित सिंह, प्रमोद अग्रवाल, गिरधारी जायसवाल, राजीव सिंह, गिरधर चौरसिया, काकू सिंह सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …