Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपु-नंदगंज का जच्चा-बच्चा केंद्र खुद बीमार

गाजीपु-नंदगंज का जच्चा-बच्चा केंद्र खुद बीमार

गाजीपुर। नंदगंज के मिडवाइफ सेंटर नंदगंज की की कर्मचारी  संगीता ने बताया कि बाज़ार का गंदा पानी अस्पताल परिसर में आने से पानी लगा हुआ है ।संक्रामक बीमारी का भी खतरा बना हुआ रहता है। बाज़ार में नाली निर्माण का कार्य नहीं हुआ है, इस कारण बाजार के घर के दुकानदार और बरसात का पानी अस्पताल परिसर में एक जमाने से जा रहा है। नंदगंज सरकारी अस्पताल के अंदर स्थित जच्चा बच्चा केंद्र मिडवाइफ सेंटर का है बुरा हाल हैं जिससे महिलाओं को आने जाने में हो रही है परेशानी ।टीकाकरण के दिन तो और भी बुरा हाल हो जाता है ।गाड़ी खड़ी करने तक की जगह पर पानी लगा हुआ है बार-बार स्वास्थ्य महकमे का ध्यान दिलाने के बाद भी  समुचित व्यवस्था नहीं की गई ।ज्ञात हो कि हर बुधवार को और शनिवार को यहाँ टीकाकरण होता है टीकाकरण के दिन क्षेत्र के गांव गांव से लोग अपने बच्चों को लेकर आते हैं बाजार सहित गांव गांव के लोग गर्भवती महिलाओं का इलाज इसी अस्पताल परिसर में कराते हैं।लोगों ने बताया कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टर वह महिला डॉक्टर भी नियुक्त है इसलिए गर्भवती महिलाएं इलाज कराती है। केमिस्ट एंड ड्रगिस्टएसोसिएशन नंदगंज के पूर्व अध्यक्ष आबिद शमीम ने कहा एक दिन के बच्चे से लेकर डिलीवरी होने तक महिलाओं का इलाज  होता  है और डिलवरी होने के बाद बच्चे को दिखाने के लिए इसी अस्पताल परिसर में लोग आते है।पानी लगे होने की वजह से   संक्रामक बीमारी  होने का खतरा बना रहता है।श्री आबिद ने स्वास्थ विभाग का ध्यान दिलाते कराते हुए तत्काल अस्पताल परिसर में लगे पानी को साफ करने की मांग की है ताकि आने वाले बच्चों के साथ   महिलाएं व गर्भवती महिलाओं को परेशानी न उठानी पड़े।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, हत्‍या की आशंका

गाजीपुर! थाना शादियाबाद क्षेत्र के गांव निवासी शंभू सिंह (60 )वर्ष का शव सोमवार सुबह …