गाजीपुर। लोकप्रिय कवि, लेखक, अध्यापक व समाजसेवी दिलीप कुमार चौहान ‘बाग़ी’ द्वारा रचित काव्य-संकलन ‘सुलगती हुई चिंगारी’ का विमोचन महामहिम उप राज्यपाल, जम्मू-कश्मीर मनोज सिन्हा जी के कर कमलों द्वारा हुआ संपन्न। बताते चले कि दिलीप कुमार चौहान ‘बाग़ी’ मूल निवासी जनपद-बलियां द्वारा रचित प्रथम काव्य -संकलन ‘चाँद में भी दाग़ है (ऑथर्स इंक पब्लिकेशन, रोहतक) पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय रही। बाग़ी जी वर्तमान में जनपद के सेंट जॉन्स स्कूल में बतौर गणित शिक्षक कार्यरत हैं। जनपद भर के दर्जनों स्कूलों व कॉलेजों द्वारा आयोजित साहित्यिक कार्यक्रमों में अपनी लोकप्रियता साबित करते हुए पूर्वांचल के तमाम जनपदों में कवि सम्मेलनों के माध्यम से इन्होंने अपनी पुख्ता पहचान स्थापित कर ली है। बाग़ी जी आज गूगल व वर्डप्रेस जैसे अंतराष्ट्रीय मंचो पर भी काफी आगे निकल चुके हैं। इस अवसर पर श्री सिन्हा जी ने कहा कि बागी जी इसी तरह से साहित्य की सेवा करते रहें। गाजीपुर में साहित्य की परंपरा बहुत समृद्ध रही है। मुझे पूर्ण आशा एवं विश्वास है कि बागी जी अपने लेखन के माध्यम से गाजीपुरB ही नहीं पूरे देश में अपनी एक मुक्कमल पहचान स्थपित करेंगे। साहित्य सेवा भी राष्ट्र सेवा होता है, इससे समाज को एक दिशा मिलती है।
