गाजीपुर। विधायक मुहम्मदाबाद मन्नू अंसारी शुक्रवार को सैफई पहुंचे। विधायक मन्नू अंसारी ने नेताजी मुलायम सिंह के अत्येष्टि स्थल पर जाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया इसके बाद वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर उन्हे ढ़ांढस बंधाया। विधायक मन्नू अंसारी ने कहा कि सपा संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह गरीब, असहाय, दलित और अल्पसंख्यको के हितैषी थे, जब-जब उनके नेताजी कुर्सी पर बैठे तब-तब उन्होने गांव गरीब, किसान, जवान, नौजवान, शिक्षक, बालिकाओ सहित समाज के हर वर्गो के हित के लिए कार्य किया। किसानो के लिए किसान बीमा, निशुल्क बिजली, चुंगी प्रथा समाप्त करना, शहीद जवानो का शव उनके घर भेजवाने का निर्णय, बेरोजगारो के लिए बेरोजगारी भत्ता, कन्याओ के लिए कन्या विद्याधन और साइकिल देकर इतिहास रच दिया। नेताजी के निर्णय से मुलायम सिंह का नाम अमर हो गया है। जबतक यह धरती रहेगी, तब-तक मुलायम सिंह का नाम किसानो और जवानो के जुबान पर रहेंगा।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …