गाजीपुर। पूर्व मंत्री और जमानिया विधानसभा से सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने नेताजी मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि एक समाजवादी सोच के विचार का अंत हो गया। नेताजी मुलायम सिंह समाजवादी सोच के अद्धभुत पुरौधा थे। जब-जब उन्हे कलम में ताकत मिली तब-तब वह गांव गरीब, किसान, जवान, नौजवान, शिक्षक के लिए खुलकर पक्ष में कार्य किया। नेताजी के निधन से हमलोग अनाथ हो गये है। नेताजी जब-तक जीवित थे तब-तक हमलोग अपने सारे दुख-सुख शेयर कर लेते थे और नेताजी हमें मार्गदर्शन भी देते थे।
