गाजीपुर। जंगीपुर के विधायक वीरेंद्र यादव नेताजी मुलायम सिंह के निधन की खबर सुनते ही शोक संतप्तन हो गये है और उनके आंखो से अश्रुधारा बहने लगी। विधायक वीरेंद्र यादव ने पूर्वांचल नयूज डॉट काम को बताया कि नेताजी हमलोगो के परिवार के अभिभावक थे। हमारे पिता स्व.कैलाश यादव का नेताजी ने हाथ पकड़कर दिशा दिखाई, राजनीति का पाठ पढाया और ग्राम प्रधान से पंचायती राज मंत्री बना दिया। पिताजी के निधन पर नेताजी ने फोन पर हमसे बात कर सांत्वाना दी और कहा कि कैलाश नही है तो मैं हूं, किसी बात की चिंता नही करना। हमलोगो के परिवार को अभिभावक के तरह देख-रेख करते थे। उन्ही के आर्शीवाद से हमारी मां विधायक बनी और हम दोबारा जंगीपुर विधानसभा से विधायक चुने गये। नेताजी हमेंशा सर्वसमाज के बात करते थे वह अल्प संख्याको, महिलाओ, गरीबो, बालिकाओ के हित के लिए अनेको कार्य किये जो आज भी इतिहास के स्व्र्णअक्षर में दर्ज है। बालिकाओ को विद्याधन योजना, और बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ताय देकर पूरे देश के राजनीति में समाजवादी परचम लहराया। वह हमेशा समाजवादी राजनीति में महिलाओ को आगे रहने की बात करते थे, उनके निधन से आज सभी वर्ग के लोग दुखी है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि नेताजी को ईश्वतर अपने चरणो में स्थाआन दें और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें।
