Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नेताजी मुलायम सिंह के निधन से ईशोपुर सिधौना में शोक की लहर, बोलें विजय यादव-नेताजी के निधन से हमलोग हो गये अनाथ  

नेताजी मुलायम सिंह के निधन से ईशोपुर सिधौना में शोक की लहर, बोलें विजय यादव-नेताजी के निधन से हमलोग हो गये अनाथ  

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षामंत्री, पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह के निधन की खबर लगते ही रामकरन दादा के जन्‍मस्‍थली ईशोपुर सिधौना में शोक की लहर दौड़ गयी। नेताजी मुलायम सिंह से दादा के प‍रिवार का अटूट संबंध था, चौधरी चरण सिंह से कायम हुआ रिश्‍ता समाजवादी पार्टी के गठन पर और मजबूत हो गया जो आजतक चलता आ रहा है। चौधरी चरण सिंह ने रामकरन दादा के आग्रह पर ही नेताजी मुलायम सिंह को विधायक का टिकट दिये थे, उस बात को लेकर मुलायम सिंह हमेशा दादा का सम्‍मान करते थे। रामकरन दादा और मुलायम सिंह का रिश्‍ता पूरा जगजाहिर था। जब भी मौका मिलता था नेताजी सिधौना जरूर आते थे, नेताजी के निधन की खबर से दादा के पुत्र पूर्व एमएलसी विजय यादव, जय सिंह पप्‍पू, पौत्र आशीष उर्फ राहुल यादव तथा अन्‍य समाजवादी नेता शोकाकुल हो गये। पूर्व एमएलसी विजय यादव ने कहा कि नेताजी हमलोगो के अभिभावक थे, दादा के र्स्‍वगवास होने के बाद वह अभिभावक के तरह हमलोगो का देखरेख करते थे और दिशानिर्देश देते थे। हमलोगो ने आज अपना अभिभावक खो दिया है। उन्‍होने बताया कि नेताजी के निधन पर रामकरन दादा डिग्री कालेज, रामकरन दादा इंटर कालेज सहित तीनो कालेजो में शोक व्‍यक्‍त करते हुए तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जय सिंह पप्‍पू ने कहा कि नेताजी के निधन से हमलोगो की व्‍यक्तिगत क्षति हुई है, ईश्‍वर से प्रार्थना करते है कि नेताजी को भगवान अपने श्रीचरणो में स्‍थान दें और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें। सपा युवा नेता आशीष यादव ने कहा कि नेताजी हमेशा नौजवानो के पक्षधर रहते थे वह कहते थे कि समाजवादी पार्टी के ऋण नौजवान, उन्‍ही के आंदोलन के बदौलत पार्टी का विकास होगा, नेताजी के निधन से प्रदेश युवा दुखी है और प्रार्थना करते है भगवान उनके आत्‍मा को शांति दे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …