गाजीपुर। मनिहारी ब्लाक के अन्तर्गत बाबा जंगली महाविद्यालय सलेमपुर के पास हंसराजपुर के तरफ से जंगीपुर के तरफ जा रहे ट्रक ने बाइक सवार सुनील राजभर पुत्र गुड्डू राजभर (30) व अरविन्द राजभर पुत्र सुदामा राजभर (28) निवासीगण विजहरा थाना दुल्लहपुर गाजीपुर को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मौके पर सुनील राजभर की मौत हो गयी और अरविन्द राजभर गंभीर रूप से घायल हो गये जिससे परिवारजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है अरविन्द और सुनील के दो दो बच्चे भी है जब तक राहगीर और आस पास के ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक टक्कर मारने वाला चालक ट्रक लेकर फरार हो गया सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद थानाध्यक्ष बिरनो थानाध्यक्ष जंगीपुर मय प्रशासन के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से घायल अरविन्द राजभर को जिला अस्पताल भेजवाया और मृतक अरविन्द राजभर को कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिये भेजा गया मौके पर जिला पंचायत प्रत्याशी शिवप्रकाश पहलवान,हवलदार पहलवान, जंगली महाविद्यालय के संरक्षक अंकुर यादव, समाजसेवी अजीत यादव दीपक व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
