Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पत्रकारिता दिवस पर जिले के वर्तमान पत्रकारों एवं दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को सम्मानित करेगा गाजीपुर प्रेस क्लब

पत्रकारिता दिवस पर जिले के वर्तमान पत्रकारों एवं दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को सम्मानित करेगा गाजीपुर प्रेस क्लब

गाजीपुर। गाजीपुर प्रेस क्‍लब की ओर से आगामी 30 मई 2025 को पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकार सम्‍मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। शहर के प्रतिष्ठित होटल ग्रैंड पैलेस लंका चुंगी गाजीपुर में ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यकम में पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी वैभव कृष्‍ण मुख्‍य अतिथि के रुप में जिले के पत्रकारों को सम्‍मानित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिले के कई दिवंगत पत्रकारों के परिजनों का भी गाजीपुर प्रेस क्‍लब की ओर से सम्‍मान किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी देते हुए प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष शिवकुमार ने बताया कि गाजीपुर के पत्रकारों के उत्‍थान और जिले में पत्रकारिता के विकास के लिए संगठन निरंतर प्रयास कर रहा है। प्रेस क्‍लब की ओर से पूर्व में भी कई बड़े आयोजन किये जा चुके हैं जिसके क्रम में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिले के वर्तमान पत्रकारों और दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को प्रेस क्‍लब की ओर से सम्‍मानित करने का निर्णय लिया गया है। उन्‍होने यह भी बताया कि संगठन समय-समय पर पत्रकारों का यथोचित सहयोग करता रहा है और भविष्‍य में भी संगठन इसी लक्ष्‍य को लेकर काम करता रहेगा। गाजीपुर प्रेस क्‍लब की ओर से 30 मई 2025 को पत्रकारिता दिवास के अवसर पर पत्रकार सम्‍मान समारोह में मुख्‍य अतिथि के रुप में डीआईजी वाराणसी वैभव कृष्‍ण समेत कई विशिष्‍ट अतिथि और गणमान्‍य लोग मौजूद रहेंगे। गाजीपुर प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष शिवकुमार ने जिले के सभी पत्रकारों को इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नोडल अधिकारी ने किया एसटीपी प्लांट गोराबाजार व देवकठिया का स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के जनपदो मे नोडल अधिकारी के रूप मे आई …