गाजीपुर। आपरेशन सिन्दूर की सफलता पर भारतीय सेनाओं के सम्मान मे भाजपा मुहम्मदाबाद देहात मंडल द्वारा आबादान उर्फ बैरान प्राथमिक विद्यालय से बैरान बाजार तक शौर्य तिरंगा यात्रा मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा के नेतृत्व मे निकाली गई। तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता पियूष राय ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान कि आतंकवादी हरकत का मूंह तोड़ जबाब दिया है। निर्दोष लोगों का खून बहाना उसे अब भारी पड़ गया है और कहा कि पाकिस्तान अगर आतंकवाद जैसी किसी भी गतिविधी को अंजाम दिया तो भारतीय सेना पाकिस्तान के नाम को समाप्त करके रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है।इस अवसर पर तिरंगा यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि के नारे लगा रहे थे। यात्रा में पूर्व मंडल अध्यक्ष प्यारे मोहन सिंह यादव, योगेश कुशवाहा, अखिलेश राय, पुनीत राय, ओमप्रजेश राय,काशीनाथ सिंह यादव, अंजलेश तिवारी,राकेश गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।
