गाजीपुर। गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के पदक विजेता खिलाड़ियों का जोरदार सम्मान हुआ। लखनऊ स्थित के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति 5वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण सहित कुल 9 पदक जीतकर जनपद का मान बढ़ाया है। शुक्रवार को एकेडमी के सभागार में सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को अंगवस्त्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। टीम कोच विशाल कुमार ने बताया कि सब जूनियर बालकों के 32किग्रा में यश प्रजापति ने स्वर्ण पदक, 35किग्रा में देवांश प्रजापति ने स्वर्ण पदक, 38किग्रा में जितेंद्र यादव ने स्वर्ण पदक, 41किग्रा में आर्यन राजभर ने स्वर्ण पदक और इसी वर्ग में हर्ष प्रताप सिंह ने रजत पदक जीता। सब जूनियर बालिका वर्ग के 38किग्रा में नब्या यादव ने स्वर्ण पदक जीता । कैडेट बालक वर्ग के 51किग्रा में आकाश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। सीनियर महिला वर्ग में 46किग्रा में अल्का मौर्या ने काश्य पदक तो 49किग्रा में खुशी मोदनवाल ने रजत पदक जीता। अकादमी के प्रबन्ध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व समापन सड़क व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया। ग्रामीण अंचल में ताइक्वांडो और क्वान डि को जैसे खेल में खिलाड़ियों की रुचि बढ़ी है। बालिकाओं ने भी इस खेल में बढ़चढ़ कर भाग लेना शुरू कर दिया है। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर प्रतियोगिता में अपना पदक सुरक्षित किया है। पदक विजेता खिलाड़ियों के जनपद वापसी पर अकादमी के ताईक्वांडो हाल में सभी खिलाड़ियों और संस्था के पदाधिकारियों द्वारा संम्मानित किया गया। इस अवसर पर विन्देश्वरी सिंह, शिवम दुबे, डॉ० सचिन सिंह, अभय सिंह टन्नी, अमरीश यादव, जयहिंद यादव, पंकज यादव व बिपूज कुशवाहा उपस्थित थें।
