Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम स्कूल गाजीपुर में हुआ 7 दिवसीय कथक नृत्य प्रशिक्षण का समापन

सनबीम स्कूल गाजीपुर में हुआ 7 दिवसीय कथक नृत्य प्रशिक्षण का समापन

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर में सात दिवसीय कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शानदार शुभारम्भ किया गया था जो दिनांक 17 मई 2025 से आज दिनांक 23 मई 2025 को समाप्त हुआ। समारोह में क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवियों और मीडिया प्रतिनिधियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमे मुख्य अतिथि कथक विशेषज्ञ पायल अग्रवाल के साथ डा0 डी पी सिंह (क्षत्रिय महासभा), डी डी श्रीवास्वत (शारदा समाज), अमरनाथ तिवारी (साहित्य चेतना समाज), कूंवर विरेन्द्र सिंह (समाजसेवक) जी थे। उन्होंने बच्चों के उत्साह और नृत्य के प्रति उनकी लगन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती हैं और भारतीय संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का कार्य करती हैं। यह कार्यक्रम संस्कृत विभाग के अन्तर्गत कथक कला संस्थान लखनउ के द्वारा किया गया था। जिसकी प्रशिक्षिका बिरजू महाराज कथक नृत्य प्रशिक्षण संस्थान की प्रशिक्षिका पायल अग्रवाल जी थी जिन्होनें बहुत ही भव्य तरीके से इस कार्यक्रम को पूरा करने का काम किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों द्वारा शास्त्रीय नृत्य संगीत के साथ हुआ जो बहुत ही मनमोहक था। इस कार्यक्रम में प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया जिसमें जनपद के  मीडिया लोगों के द्वारा भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ जो कार्यक्रम को और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया । इस कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों द्वारा स्टार्टअप के तहत फूड स्टाल लगाया गया जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों ने अलग अलग प्रकार के व्यंजनो की दुकानें लगाई जो बहुत सराहनीय था । इस कार्यक्रम की संयोजक विद्यालय की एकेडमिक हेड सरोन जालान तथा उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि जी थी। जिनके साथ साथ विद्यालय की कोआर्डिनेटर अनुज, सानिया, सिदरा, सुभ्दा और इस्टेट इंचार्ज अभिषेक सिंह, अकाउण्टेन्ट आशीष तिवारी, एक्टिविट इंचार्ज संजू, अध्यापक राजेश जालान, संकेत कश्यप, प्रभात तिवारी, नागराज शर्मा ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने का कार्य किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने प्रशिक्षिका और प्रतिभागी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय हमेशा ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहा है और आगे भी इस परंपरा को बनाए रखेगा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह जी ने इस प्रशिक्षण के लिए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जाता है। उन्होनें कहा कि बच्चों का पढ़ाई के साथ साथ कौशल विकास नृत्य कला क्रीड़ा मानसिक बौद्धिक और शारीरिक विकास हो सके इस बात पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह वाइस चेयरमैन श्रीमती शोभा सिंह निदेशक नवीन सिंह प्रवीण सिंह स्मिता सिंह प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी के साथ साथ समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक किशोर की मौत, दो घायल

गाजीपुर। दिनांक 23 मई 2025 को समय करीब 11:00 बजे ग्राम खानपुर थाना खानपुर जनपद …