Breaking News
Home / अपराध / ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत, एक घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका ट्रेलर

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत, एक घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका ट्रेलर

गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव के पास टेलर की चपेट में आने से स्थानीय गांव निवासी सचिन उर्फ लक्की निषाद(16) की मौत हो गई। वहीं साथी कृष्णा निषाद मामूली रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार की सुबह नौ बजे के आस पास की है। चोचकपुर बाजार की तरफ से आ रहे बाइक सवार लक्की को धरम्मरपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर में पीछे बैठा लक्की टेलर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक चला रहा साथी दूसरी तरफ गिरकर मामूली रूप से चोटिल हुआ, जिसका स्थानीय स्तर पर उपचार हो गया। मौके पर जमा भीड़ ने पीछे से आये दूसरे ट्रेलर में आग लगा दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया। दुर्घटना के बाद जाम जैसी स्थिति बन गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीएम सदर मनोज पाठक ने उपस्थित लोगों को समझते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस शव को लेकर थाने आई व आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता इंद्रजीत निषाद की चार पुत्रियों व दो पुत्रों में लक्की तीसरे नम्बर पर था। घर के होनहार सपूत की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ग्रीष्म्कालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए लॉ के छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन शुरु

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आप सभी को …