गाजीपुर। अर्श पब्लिक स्कूल जलालाबाद के सीबीएसई बोर्ड के 12वी और 10वीं के छात्र-छात्राओ ने कड़ी मेहनत के बदौलत परीक्षाफल में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र में दबदबा कायम किया है। 12वीं की छात्रा आयुषी सिंह 90 प्रतिशत, अंशिका यादव 85 प्रतिशत, अजमात्तुर रहमान 82 प्रतिशत, अंजली यादव 81.4 प्रतिशत, शशिकांत 80 प्रतिशत, सपना यादव 79 प्रतिशत, युवराज गुप्ता 78 प्रतिशत, सुभाष चौहान 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। 10वीं की छात्रा साक्षी चौहान 91 प्रतिशत, आकृति गुप्ता 90.4 प्रतिशत, प्रिंस यादव 90.2 प्रतिशत , इशान सिमोन 89 प्रतिशत , अर्चिता श्रीवास्तव 85.6 प्रतिशत, निधि सिंह 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। कालेज के संस्थापक लालजी यादव, प्रबंधक अनिल यादव सफल छात्र-छात्राओ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।