गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है. आज मंगलवार अपराह्न सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की कक्षा दसवीं के टॉप टेन मेधावी छात्रों की सूची में अमन कुमार सरोज 94.4%, शौर्य राय 93%, अभ्यांश शर्मा 92.2%, पीयूष शर्मा 91.4%, अमन शर्मा 87.8% और सुमित सिंह यादव ने 87.4% अंक प्राप्त करते हुए डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की लब्धप्रतिष्ठ शिक्षा व्यवस्था को प्रतिस्थापित किया है.डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की कक्षा दसवीं की टॉप टेन की सूची में शामिल मेधावी छात्राओं रिद्धि राय 90%, शिवांशी राय 88.6% तथा पूजा गुप्ता ने 87.6% अंक प्राप्त करते हुए अपने शैक्षिक श्रम और डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की शैक्षिक-अकादमिक अवधारणा को यश कीर्ति का ध्वज दिया है.सफलता के वरीय पृष्ठ पर स्वयं को ससम्मान अंकित करते हुए डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के बारहवीं कक्षा के छात्र मयंक शेखर पांडेय ने वाणिज्य वर्ग में 90% अंक अर्जित कर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के प्रज्ञा परिसर को गौरव से भर दिया है. बारहवीं के छात्र द्वय शिवम यादव, सर्वेश कुमार राय ने पीसीएम वर्ग में क्रमशः 90% व 82% अंक हासिल करते हुए स्वयं को श्रेष्ठ छात्र के रूप में स्थापित किया है. वाणिज्य वर्ग में बारहवीं की छात्रा द्वय श्वेता सिंह, सुमन राजभर ने क्रमशः 83% व 82% अंक प्राप्त कर ख़ुद को साबित करते हुए डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की तेजस्विता की रेह को उर्वर बनाया है.सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा के परिणाम के पश्चात डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के बहुउद्देशीय सभागार में डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के मौलिक चिंतन वाले निदेशक हर्ष राय और प्रधानाचार्या डॉ. प्रेरणा राय ने समस्त सफल और श्रेष्ठ छात्रों व उनके अभिभावकों का बौद्धिक अभिनंदन करते हुए मिष्ठान्न खिलाया.डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के निदेशक हर्ष राय विद्यालय के छात्रों की सफलता को विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षिक परम्परा के प्रति आभार और शुभेच्छा समर्पित किया. उन्होंने कहा कि शैक्षिक सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, समय का सदुपयोग, लक्ष्य का निर्धारण, सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और अपने आप पर विश्वास करने की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा धूर-देहात के इलाक़े में डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की शैक्षिक योग्यता के उन्नयन के प्रति मौलिक चिंतन यह उत्कृष्टता से उत्कीर्ण कर रही कि डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर का परिसर हर वर्ष सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में अपनी पहचान को छात्रों के श्रम और उनके अभिभावकों के विश्वास के भरोसे बुलंद कर रहा है.विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रेरणा राय ने कहा कि हमने हमेशा अपने छात्रों के लिए बड़ा करने के लिए अपनी सोच को बड़ा रक्खा. छात्रों को किसी भी असफलता की अवधारणा की चिंता को अपने चिंतन-मनन से मुक्त करने का सदप्रयास किया. अपनी, छात्रों की और संकाय सदस्यों की अकादमिक क्षमता पर विश्वास किया. सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा में यह महत्तर सफलता हमारी सोच को सफलता का उपहार दे रही है.इसलिए हमेशा सकारात्मक रह कर छात्र-छात्राओं और उनके सम्मानित अभिभावकों का हमारा सहयोग देना होगा ताकि हम भविष्य सफलता के अद्वितीय और अद्भुत प्रतिमान गढ़ सकें.डालिम्स सनबीम स्कूल सीबीएसई बोर्ड टॉपर्स के अभिनंदन समारोह को विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य अमित कुमार राय, जोखन सिंह यादव, तौसीफ़ अहमद ख़ान, अभय सिंह, शेषनाथ यादव, राम नारायण राय, नेहा राय, अभिषेक सिंह, अंजलि राय, देवेन्द्र तिवारी आदि ने सफल श्रेष्ठ छात्रों के अभिनंदन समारोह को अपना आरोह दिया।
