Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कॉलेज गाजीपुर के छात्रों ने व्यावहारिक अनुभव और करियर निर्माण के लिए किया सुखबीर एग्रो का शैक्षणिक भ्रमण

पीजी कॉलेज गाजीपुर के छात्रों ने व्यावहारिक अनुभव और करियर निर्माण के लिए किया सुखबीर एग्रो का शैक्षणिक भ्रमण

गाजीपुर। पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर के बी.एस-सी. (कृषि) सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) कार्यक्रम के तहत फतेहुल्लाहपुर स्थित SAEL एग्रो कमोडिटीज लिमिटेड में तीन सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू किया। इस अभियान का मूल उद्देश्य छात्रों को कृषि आधारित उद्योगों में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना है। शिक्षण के पहले दिन SAEL के प्रबंधक प्रिंस गक्खर ने छात्रों को संयंत्र की सुविधाओं की जानकारी दी। एचआर मैनेजर हिमांक यादव ने बताया कि संयंत्र में 80 टन प्रति घंटा क्षमता वाली राइस मिल उच्च गुणवत्ता वाले बासमती चावल का उत्पादन करती है। है। पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इस आयोजन पर कहा कि “यह प्रशिक्षण हमारे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। SAEL एग्रो कमोडिटीज जैसे अग्रणी उद्योग में व्यावहारिक अनुभव से छात्रों को आधुनिक कृषि तकनीकों और उद्योग की कार्यप्रणाली का गहन ज्ञान मिलेगा। यह उनके करियर को नई दिशा देगा और टिकाऊ कृषि के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा।” कार्यक्रम में RAWE कोऑर्डिनेटर प्रो. (डॉ.) जी. सिंह, प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार यादव, इंडस्ट्री के महिपाल सिंह, दिनेश कुमार, डी.के. शर्मा, विपुल उपाध्याय, हिमांक यादव, प्रदीप शर्मा, संजीव काम्बोज, के० एम गुप्ता, ओमकार सिंह, विनोद श्रीवास्तव मौजूद रहे। यह प्रशिक्षण छात्रों को कृषि उद्योगों की कार्यप्रणाली समझने और कौशल विकास का अवसर प्रदान करेगा। SAEL एग्रो कमोडिटीज लिमिटेड का यह प्रयास टिकाpऊ कृषि और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: साइबर ठग ने रिश्तेदार बनकर पशु आहार व्यवसाई को लगाया चूना

गाज़ीपुर। नैसारा गांव निवासी विपिन कुमार यादव नंदगंज बाजार में  पशु आहार की फुटकर व्यवसाय …