Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मौलाना हाफिज इसरार अहमद का निधन

मौलाना हाफिज इसरार अहमद का निधन

ग़ाज़ीपुर। पहाड़पुर कलां के समीप उतरौल गांव के निवासी हाफिज इसरार अहमद (55)का ह्रदय गति रुक जाने जाने निधन हो गया। निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वालों की भीड़ घर पर लग गई ।उनका एक दीदार करने के लिए लोग व्याकुल थे। हाफिज इसरार अहमद मदरसा दीनिया ग़ाज़ीपुर से हफ़िज़ा करने के बाद मुस्लिमपुर में मदरसा दीनिया द्वारा संचालित बच्चों का घर में कई साल पढ़ाए।उसके बाद उतरौल गांव में अपनी जमीन में मदरसा खोल लिए जिसमे आसपास क्षेत्र के बच्चे पढ़ते है। हाफिज इसरार अहमद की तबियत बीते रमजान के शुरू में खराब हुई जिनका इलाज चल रहा था।बुधवार की रात में निधन हो गया।उनके जनाजे की नमाज़ में काफी भीड़ थी। जोहर की नमाज़ के बाद जनाजे की नमाज़ उनके बड़े पुत्र हाफिज एमन ने पढ़ाया। उनको मदरसे के समीप दफना दिया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

घरेलू सीवेज एवं एसटीपी के कार्यो का निरीक्षण करेंगी समिति – डीएम गाजीपुर

गाजीपुर। विकास भवन सभागार, गाजीपुर में जिलाधिकरी अविनाश कुमार गाजीपुर की अध्यक्षता में जिला गंगा …