गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा आर.सी.बी. के लाईसनिंग ऑफिसर शाश्वत सिंह ने बताया कि इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आर.सी.बी. और एल.एस.जी के बीच होनेवाले आईपीएल मैच के पूर्व नेट अभ्यास के लिए आर.सी.बी. टीम के लिए गाजीपुर के चार खिलाडियों का नेट बॉलर के लिए चयन किया गया है| क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर (सबद्ध गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि इन चयनित खिलाडियों में से क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के तीन तथा लंका का एक ख़िलाड़ी का चयन किया गया है| चयनित खिलाडियों में मो० अम्मार, सचिन भरद्वाज, किशन सिंह एवं ब्रिजेश बिन्द को आर.सी.बी. टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में नियुक्त किया गया है| उनकी यह नियुक्ति एक स्वर्णिम आगाज़ का द्योतक साबित होगा| यह दूसरा मौका होगा जब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ नेट बोलिंग कर नए-नए गुरों से अभ्यस्त होंगे| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि जनपद के साथ साथ मंडल के लिए भी यह गर्व का विषय है| इसके लिए उन्होंने संस्था के सचिव रंजन सिंह व कोच शहंशाह खान के योगदान की भी अभूतपूर्व भूमिका रही है| चयनित खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि जनपद के प्रतिभाशाली खिलाडियों के नित्य नए अवसर मिलते रहेंगे|
