Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आर्य समाज और आर्य वीर दल गाजीपुर ने नगर के सड़कों पर चिपकाया पाकिस्तान का झंडा

आर्य समाज और आर्य वीर दल गाजीपुर ने नगर के सड़कों पर चिपकाया पाकिस्तान का झंडा

गाजीपुर। आर्य समाज गाजीपुर एवं आर्य वीर दल गाजीपुर के कार्यकर्ताओ ने दुष्ट देश पाकिस्तान की कायराना हरकतों के विरोध में नगर के मुख्य चौराहों गायत्री नगर फाटक, नखास, चीतनाथ, प्रकाश टॉकीज एवं मिश्र बाजार चौराहे पर पाकिस्तानी झंडे को सड़क के बीच चिपकाया। लोग बड़े ही गुस्से और आक्रोश में पाकिस्तानी झंडे को पैरों और गाड़ियों से कुचल कर जा रहे थे। इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान दिलीप आर्य ने कहा कि पाकिस्तान के इस्लामिक जिहादी हिंदुओं से नफरत करते हैं|और उनका साथ भारत में बैठे गद्दार देते है तभी वह भारत में आकर हिंदुओं से उनका धर्म पूछकर मारते है|इन दुष्ट जिहादियों को कुचल कर मार देना चाहिए जिस प्रकार हम झंडे को पैरों तले कुचल रहे हैं। इस अवसर पर नितिन अग्रहरि ने कहा कि हम भारत वासी इन जिहादियों से एक जुट होकर लड़ेंगे। इस अवसर पर आर्य समाज के मंत्री धर्मेंद्र जायसवाल ने पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं के साथ किया। वरूण प्रकाश गुप्ता,नितिन आनंद,रविराज गुप्ता, सुशील वर्मा,कुंवर रुपेश कुमार, रामनिवास मौर्य , आनन्द गुप्ता ,अजय चौरसिया,विनय वर्मा, आदि उपस्थित रहे|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

घरेलू सीवेज एवं एसटीपी के कार्यो का निरीक्षण करेंगी समिति – डीएम गाजीपुर

गाजीपुर। विकास भवन सभागार, गाजीपुर में जिलाधिकरी अविनाश कुमार गाजीपुर की अध्यक्षता में जिला गंगा …