ग़ाज़ीपुर। नंदगंज बाजार स्थित शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में दिनांक 08 मई दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार डायट स्तर से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा आयोजित हाई स्कूल स्तर पर सामाजिक अध्ययन शिक्षण में कक्षा कक्ष में शिक्षण के दौरान प्रयुक्त नवाचार एवं शिक्षक विधियों का प्रयोग तथा शिक्षण अधिगम सामग्री के द्वारा यह मूल्यांकन करना कि इस सामग्री के प्रयोग से विद्यार्थियों के सीखने और समझने में किस प्रकार की मदद मिलती है । शोध सर्वे डायट प्रवक्ता डॉक्टर अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में शिक्षक टूल्स के माध्यम से आयोजित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय राज ने उक्त शोध सर्वे के लिए छात्र /छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा उक्त शिक्षण टूल्स के महत्व को बताया। विद्यालय के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अशोक कुमार सिंह एवं मंगला सिंह यादव तथा प्रवक्ता गौरव प्रताप सिंह एवं प्रवक्ता गिरीश चौबे ने उक्त शोध कार्य में उत्साहपूर्वक सहयोग किया। विद्यालय के हाई स्कूल स्तर के छात्र-छात्राओं ने इस शोध कार्य में मनोयोग पूर्व प्रतिभाग किया और इस आयोजन को सफल बनाया।
