Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डीपीआरओ ने किया सफाई कर्मियों का औचक निरीक्षक, आधा दर्जन कर्मियों को कारण बताओ नोटिस

डीपीआरओ ने किया सफाई कर्मियों का औचक निरीक्षक, आधा दर्जन कर्मियों को कारण बताओ नोटिस

गाजीपुर। निलेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, गाजीपुर द्वारा ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई व सफाई कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति के दृष्टिगत ग्राम पंचायत रेवतीपुर विकास खण्ड-रेवतीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि सफाई कर्मी चन्द्रप्रकाश रावत, जितेन्द्र कुमार रावत, बृजेश कुमार पाण्डेय विगत दो दिन से व सफाई कर्मी दिनेश कन्नौजियाँ, सुरेश राम, नगीना राम, सुनील कुमार निरीक्षण की तिथि को अनुपस्थित पाये गये। उक्त के अतिरिक्त सफाई कर्मी पप्पू राज, मु० अनवर, दुधनाथ, संजय कुमार, अनिल कुमार भारती, पंकज कुमार शाहू, सिकन्दर भारती, विमला देवी, अनिल कुमार राम, बृजेश यादव, चन्दन कुमार जायसवाल, ओमप्रकाश सिंह कुशवाहा एवं मंयक कुमार भी ग्राम पंचायत में तैनात है जो कि उपस्थिति रजिस्टर में न तो अपना नाम अंकित किये है एवं न ही अपनी हाजिरी ही अंकित करते हैं। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए दोषी समस्त सफाई कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मागने का निर्देश दिया तथा उत्तर संतोषजनक न होने पर सभी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मौलाना हाफिज इसरार अहमद का निधन

ग़ाज़ीपुर। पहाड़पुर कलां के समीप उतरौल गांव के निवासी हाफिज इसरार अहमद (55)का ह्रदय गति …