गाजीपुर। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ०प्र० के अन्तर्गत सैय्यद हाशिम महमूद प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, गाजीपुर ने समस्त अनुसूचित जाति के युवा पुरुषों एवं महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्वयं स्वरोजगार करने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 100 दिवसीय होगा। इसमें उन्हें (प्रशिक्षार्थियों) को अचार, जैम, जेली, मुरब्बा रोजगार से जोड़ने के लिए छोटा उद्योग लगाने का प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद के युवा पुरूष व महिला लघु उद्योग लगा सकेंगे। उद्योग के अनुभव के लिए प्रशिक्षार्थियों को जनपद व मण्डल में स्थापित फैक्ट्रियों का भ्रमण भी कराया जायेगा। इस 100 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किय जायेगा। अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार देकर आगे बढ़ाने के लिए उ०प्र० शासन द्वारा 100 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रवेश लेने के लिए कम से कम हाईस्कूल पास होना आवश्यक है। तथा अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम न हो। आवेदन की प्रपत्रा हेतु हाईस्कूल अंकपत्र /प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, जाति प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो-4, आवेदन शुल्क-300/देय रहेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु कार्यालय राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, गाजीपुर, बंशी बाजार (पेट्रोल पम्प के पास) किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर, आवेदन फार्म भरकर जमा करना होगा।
