Breaking News
Home / अपराध / पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को लगी गोली, 11 गोवंश बरामद

पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को लगी गोली, 11 गोवंश बरामद

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध व गो-तस्करी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 07.05.2025 को थानाध्यक्ष बहरियाबाद द्वारा थानाक्षेत्रांतर्गत मिर्ज़ापुर में  संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि पखनपुरा की तरफ से तेज रफ्तार में एक बिना नंबर प्लेट की इंट्रा मैजिक पिकअप जिस पर नीले रंग का त्रिपाल से ढका हुआ आती दिखाई दी संदिग्ध प्रतीत होने पर रुकने का इशारा किया गया तो उक्त पिकअप चालक/गो-तस्करों द्वारा उक्त वाहन को पुलिस फ़ोर्स के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करते हुए प्यारेपुर चट्टी की तरफ भागने लगे। थानाध्यक्ष बहरियाबाद द्वारा जरिये दूरभाष जनपद नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) इकाई को व थाना प्रभारी सादात को सूचित करते हुए उनका पीछा किया गया । सूचना पर अग्रिम करवाई करते हुए थाना प्रभारी सादात मय टीम द्वारा व थानाध्यक्ष बहरियाबाद मय टीम द्वारा उक्त पिकअप वाहन व बदमाशों/गो-तस्करों को मिर्ज़ापुर-सादात के रास्ते पर दोनों तरफ से घेर लिया गया, तत्पश्चात उक्त पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खम्भे से टकराकर रुक गयी, गो-तस्करों द्वारा मैजिक पिकअप से नीचे उतरकर पिकअप वाहन का आड़ लेकर पुलिस टीम को दोनों तरफ से निशाना बनाकर जान से मारने नीयत से  देशी तमंचे से फायर किया जाने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो 02 गो – तस्करों/ बदमाशों के बाएं पैर में गोली लगी तत्पश्चात् घायल शातिर गो -तस्करों को प्राथमिक उपचार हेतु CHC मिर्ज़ापुर भेजा जा गया। दो अन्य बदमाश अँधेरे का फायदा का उठाकर मौके  से भाग गए तथा बरामद 11 राशि गोवंशो को भी उपचार हेतु पशु चिकित्सालय भेजा गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूँछताछ के दौरान घायल व्यक्तियों ने अपना नाम 1.सोनू यादव पुत्र  रामअवध यादव निवासी पचरासी थाना नंदगंज उम्र 39वर्ष व 2.सभाजीत यादव उर्फ़ शालू पुत्र रामफेर यादव निवासी लक्षिरामपुर थाना बहरियाबाद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष बताया, भागने का कारण जानने की कोशिश की गई तो उक्त बदमाशों द्वारा बताया गया कि वे पूर्व में गो -तस्करी की कई घटनाओं मे शामिल रहे हैं पकड़े जाने के डर से हम फायर करते हुए भागने लगे। हमसे गलती हो गई हमें माफ कर दीजिए।

 

 

 

 

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मौलाना हाफिज इसरार अहमद का निधन

ग़ाज़ीपुर। पहाड़पुर कलां के समीप उतरौल गांव के निवासी हाफिज इसरार अहमद (55)का ह्रदय गति …