गाजीपुर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास तुलसीपुर गाज़ीपुर में आगामी 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती समारोह मनाया जाएगा, जिसे संस्था के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा आयोजित किया गया है, यह जानकारी संस्था के महासचिव डॉक्टर डीपी सिंह ने दी है, उन्होंने बताया कि संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह कोलकाता से आ रहे हैं, मुख्य अतिथि के रूप में सुशील सिंह विधायक ,सैयद राजा रहेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कई मूरधन्य विद्वानों एवं महाराणा प्रताप न्यास से जुड़े हुए राष्ट्रीय वक्ताओं का भी उद्बोधन उपस्थित जन समूह को मिलेगा, महाराणा प्रताप न्यास की तरफ से अपने सदस्यों एवं जुड़े व्यक्तियों को आयोजन समिति द्वारा आमंत्रित किया गया है।
