गाजीपुर। विद्युत विभाग इस समय कटियामारो के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है पिछले दो दिनों से नगर सहित ग्रामीण इलाकों में भी बकायदे टीम बनाकर अवैध कनेक्शन,बिल बकाएदारों के खिलाफ धड़ पकड़ चालू कर दिया है वही अगर राजस्व हानि की बात किया जाय तो इस समय जिले में सबसे ज्यादा लाइन लॉस हो रही है जो कही ना कही कटियामारो ने विभाग की कमर तोड़ दी है जिसमें विद्युत विभाग भी इन कटियामारो को खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। अगर बात किया जाय तो अभी तक नगर में कुल 18 एफआईआर विद्युत चोरी एवं बकाया बिल पर की गई है जिसमें विभागीय अधिकारी लगातार बकायेदारो एवं कटियामारो पर नजर बनाए हुवे हैं। वहीं आज नगर के मोहल्ला शिवपूजन कालोनी, मुगलानी चक, भुतहिया टांड़,लंका पर विजिलेंस के साथ विद्युत विभाग ने मार्निंग रेड किया जिसमें कुल पांच लोगों को रंगे हाथ विद्युत चोरी करते हुवे पकड़ा गया जिसमें सभी लोगो के खिलाफ विजिलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
