गाजीपुर। जनपद मऊ के शारदा नारायण हॉस्पिटल के निदेशक रोटेरियन डॉ० संजय सिंह (प्रबंध निदेशक) तथा डॉ० सुजीत सिंह के प्रेरणा से रोटरी क्लब व इनर व्हील क्लब के सहयोग से आज शारदा नारायण हॉस्पिटल, मऊ के द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी आज 03 मई को स्थानीय जनपद गाजीपुर के बंधवा, पीर नगर (जिलाधिकारी आवास के सामनेवाली गली) में स्थित राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर – मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया| शिविर का विधिवत उद्घाटन रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे तथा इनर व्हील अध्यक्षा विनीता सिंह के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया| शिविर में प्रातः 09:00 बजे से ही लाभार्थियों ने अपना पंजीकरण कराना शुरू कर दिया गया था जो कि दोपहर 03:00 बजे तक चला| शिविर के ऑपरेशन मेनेजर सोमा आचार्य ने बताया कि आने वाले साभी लाभार्थियों का फुल बॉडी चेक अप, ब्लड प्रेशर, सुगर, हीमोग्लोबिन व नेत्र जांच सहित अन्य जांच की गयी एवं आवश्यकता के अनुसार दवाइयों का वितरण किया गया| इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को सहायक उपकरण यथा इन्हेलर आदि का निःशुल्क वितरण किया गया| आज कुल 175 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया| डायरेक्टर क्लब सर्विस रो० संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शिविर के दौरान परामर्शदाता के रूप में डॉ० अतुल पाण्डेय, डॉ० अविनाश पाण्डेय, डॉ० संदीप चौहान, डॉ० राहुल कुमार एवं डॉ० राजीव कुमार शर्मा आदि विशेषज्ञ उपस्थित रहें| कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल, इनर व्हील अध्यक्षा विनीता सिंह, रो० सैयद जीशान जिया तथा रो० राजेश प्रसाद को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया| इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजीपुर के डायरेक्टर क्लब सर्विस रो० संजीव कुमार सिंह ने शारदा नारायण हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ० संजय सिंह के आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके इस शिविर से निःसंदेह जनपदवासियों को लाभ पहुंचा है| आज शिविर में रोटरी क्लब के तरफ से अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर क्लब सर्विस रो० संजीव कुमार सिंह, रो० विनय कुमार सिंह, रो० उमेश चन्द्र राय, रो० सैयद जीशान जिया, रो० राजेश प्रसाद व इनर व्हील क्लब के तरफ से अध्यक्षा विनीता सिंह, राजश्री सिंह, साक्षी जयसवाल, डॉ० मनीषा जयसवाल, नाजिश हुसैन, अंजुम तथा शारदा नारायण हॉस्पिटल के तरफ से सोमा आचार्या के नेतृत्व में डॉक्टरों के अतिरिक्त प्रवीण सिंह, अनूप सिंह, दिव्यांशु पाण्डेय, खुशबू कुमारी, सलोनी गुप्ता, मनीषा चौहान, निधि कुमारी, गौरव सिंह, ब्रिजेश कुमार एवं पंकज सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे|