गाजीपुर। बाराचवर विकासखंड के गांधीनगर में स्थित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल लट्ठूडीह गांधीनगर में कक्षा 11 में प्रवेश हेतु स्कॉलरशिप एवं एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन दिनांक 3 मई 2025 , दिन शनिवार को किया जाना सुनिश्चित हुआ है । उक्त स्कॉलरशिप टेस्ट में इस वर्ष कक्षा 10 की परीक्षा दिए किसी भी बोर्ड के बच्चे प्रतिभा कर स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। वाइस प्रिंसिपल अमित राय ने बताया कि इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ट्यूशन फीस में अप टू 50% छूट प्रदान की जाएगी । उन्होंने यह भी बताया कि 7 अप्रैल 2025 से ही कक्षा 11 की कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है। कक्षा 11 में साइंस स्ट्रीम में मैथ अथवा बायोलॉजी के बीच ऑप्शंस हैं, या फिर वह कॉमर्स एवं आर्ट साइड से भी कक्षा 11 की पढ़ाई कर सकते हैं । ऑप्शनल विषयों में कंप्यूटर साइंस एवं फिजिकल एजुकेशन की कक्षाओं का संचालन भी8 होता है । उन्होंने कहा कि सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में इस परीक्षा में प्रतिभा करें एवं स्कॉलरशिप का लाभ उठाएं यह प्रवेश परीक्षा पूर्णता निशुल्क है ।
