गाजीपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा जय प्रकाश नरायण सर्वोदय बालिका विद्यालय चकेरी उपरवार सैदपुर गाजीपुर में संचालित है। विद्यालय पूर्ण रूप से बालिकाओं के लिए आवासीय है। विद्यालय में कक्षा 11 में विज्ञान एवं कला वर्ग में प्रवेश लिया जाना है। विद्यालय में अभ्युदय योजनान्तर्गत जेई तथा नीट की तैयारी कराई जाती है। विद्यालय में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि निम्न वेबसाइट पर http://ats.upsdc.gov.in/onlineApp/Menu अपने समस्त अभिलेखो को दिनांक 15.05.2025 तक आनलाईन आवेदन करते हुए हार्ड कापी को विद्यालय पर जमा कराना सुनिश्चित करें। आवेदन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावको की आय रू0- 46080 व शहरी क्षेत्र के अभिभावकों की आय रू0- 56460 से ज्यादा नही होनी चाहिए।
