गाजीपुर। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एल सी सी पब्लिक स्कूल में तरह तरह के कार्यक्रम किये गये । स्कूल में पोस्टर, आर्ट, नाटक, स्पीच, ग्रीन मार्च, वाद विवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से बच्चो ने पेड़ लगाने, पेड़ बचाने, प्रदूषण को कम करने तथा जल संरक्षण करके पृथ्वी को बचाने के बारे में अवगत कराया। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी को बचाने की एक कोशिश स्कूल के प्रिंसिपल अतुल राय ने किया जो अपने आप में एक बड़ा निर्णय व छोटा प्रयास है। उन्होंने बच्चो को पेड़ लगाने को प्रेरित करते हुए ये कहा कि, जो बच्चा खुद या अपने माता पिता के साथ एक पेड़ लगाएगा और उसे पूरे साल सुरक्षा देगा उसका पालन पोषण करके उसको संरक्षित करेगा तब उसकी एक माह की फीस स्कूल माफ़ करेगा और उन बच्चो को स्कूल अर्थ हीरो के सर्टिफिकेट से सम्मानित करेगा |पेड़ लगाने और पृथ्वी बचाने की दिशा में स्कूल का अच्छा व बड़ा प्रयास है उक्त अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल अतुल राय, जय शंकर तिवारी, सुधीर यादव, अमित तिवारी, ज्योति यादव, प्रतिभा राय व अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।
