गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती – 2023” के अर्न्तगत घोषित चयन परिणाम के अनुसार कुल 1549 अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण पुलिस लाइन गाजीपुर में होना सुनिश्चित है। जिसके क्रम में आज दिनांक 22.04.2025 को पुलिस लाइन गाजीपुर में कुल 80 महिला अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण नामित नोडल अधिकारी एवं टीम की मौजूदगी में चिकित्सकों के 02 पैनलों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देशों का नियम-पूर्वक पालन करते हुए किया गया। सभी अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी बलराम सिंह , प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, लिपिक भर्ती एवं टीम उपस्थित रहें।
