Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: माताओ, बहनों व बेटियो को अंबेडकर ने दिया वोट देने का अधिकार-पूर्व सांसद विनोद सोनकर  

गाजीपुर: माताओ, बहनों व बेटियो को अंबेडकर ने दिया वोट देने का अधिकार-पूर्व सांसद विनोद सोनकर  

गाजीपुर।संविधान निर्माता,भारत रत्न डा भीमराव रामजी आंबेडकर सम्मान अभियान विचार गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को माता तेतरा देवी सच्चिदानन्द गर्ल्स पी जी कालेज अलीपुर मंदरा , जखनियां मे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।गोष्ठी के मुख्य वक्ता कौशाम्बी के पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने अपने 50 मिनट के उदबोधन मे बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर और संविधान तथा सरकारों के कार्यों पर विस्तार से बोलते हुए कहा कि अगर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर नही रहे होते तो देश मे माताओं,बहन, बेटियों को वोट देने का भी अधिकार नहीं मिला होता। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के चिन्हों को मिटाने की बात करने वाले लोग संविधान और आरक्षण की बात करने लगे है। पू्र्व सांसद ने कहा कि बाबा साहब के जहा सम्मान की बात है, दलितों के सम्मान और विकास की बात है वह भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है। बाबा साहब के जन्म से लेकर शिक्षा, संस्कार परिनिर्वाण से जुड़े स्थानों को सिर्फ भाजपा सरकार ने विकसित ही नहीं किया बल्कि पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का काम किया है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने संविधान का संशोधन पार्टी,पद या स्वार्थ के लिए नहीं देश समाज के समृद्धि के लिए किया है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के संविधान संशोधन के एक एक विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान मे अब तक हुए  सर्वाधिक संशोधन कांग्रेस या उसके विचार धारा के द्वारा पार्टी,पद और स्वयं के हितों के लिए किया गया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने अब तक मात्र आठ संशोधन किये है जिसमें धारा 370 देश की एकता और अखंडता के अक्षुण्णता के लिए, जम्मू कश्मीर के लोगों के विकास और उत्थान के लिए, माताओ बहनों के सम्मान के ट्रिपल तलाक पर,सीएए आदि राष्ट्रीय विषयों के लिए किया है। उन्होंने कहा कि धारा 356 का उपयोग पुर्ववर्ती सरकारो ने बार बार किया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने इस धारा का उपयोग सिर्फ एक बार अपनी ही सरकार को भंग करने के लिए किया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा बाबा साहब का अपमान उनके जीवन काल में बार-बार किया गया उनको सदन में जाने से रोकने के लिए पूरा प्रयास किया गया और आज संविधान की बात करते हैं अगर अंग्रेजों की सरकार ने दबाव नहीं बनाया होता तो कांग्रेस के लोग बाबा साहब को संविधान सभा का सदस्य भी नहीं बनने दिये होते। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सपा बसपा कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ न्याय नहीं किया है राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित राष्ट्रवादी सरकार ने देश के निर्माण के लिए बाबा साहब के संविधान का सम्मान किया उन्होंने सपा पर लक्ष्य करते हुए कहा कि यह लोग बात करेगे समाज की ,राजनीति करते हैं जाति की, और विकास करते हैं परिवार का इनसे  बचकर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा 2014, 2017, 2019, 2022 में इन लोगों ने संविधान और आरक्षण की बात नहीं किया लेकिन 2024 में यह लोग संविधान और आरक्षण की बात करते हैं क्योंकि इनको अब आभाष हो गया कि इनका राजनीतिक भविष्य खतरे में है इस देश का दलित और गरीब ही इनको बचा सकता है इसलिए आरक्षण और संविधान की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुसुचित समाज के सम्मान या रोजगार के विकास की बात हो पं दीनदयाल उपाध्याय जी एवं बाबा साहब की विचारधारा एक थी,समाज के अंतिम व्यक्ति को सामाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। धन्यवाद आभार तथा अध्यक्षता उदबोधन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पं दीनदयाल उपाध्याय, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पार्चन कर कर वंदेमातरम् गायन से हुआ। विचार गोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष गोष्ठी संयोजक ओमप्रकाश राम ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अटल कुमार सिंह आदि उपस्थित लोगों ने मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर को स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मान किया। इस अवसर पर गोष्ठी में  पूर्व विधायक शिवपूजन राम, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,डा मूराहू राजभर, सरिता अग्रवाल, सरोज कुशवाहा,प्रो शोभनाथ यादव, रामराज बनवासी, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, शैलेश राम, सुरेश बिंद, विष्णु प्रताप सिंह,रूद्रा पांडेय,राममुर्ती बांसफोर,रामापति शास्त्री, अच्छेलाल गुप्ता,सरोज भारती, प्रीति रावत, राजेश सोनकर, पंकज सिन्हा, अमित सिद्धार्थ, कमलेश पांडेय ,झून्ना सिंह आदि उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डीएम के स्थानांतरण होने के कारण दिशा की बैठक स्थगित

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने सूचित किया है कि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी …