Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / के.एल. इंटरनेशनल स्कूल सकरा में धूमधाम से मनाया गया पृथ्वी दिवस

के.एल. इंटरनेशनल स्कूल सकरा में धूमधाम से मनाया गया पृथ्वी दिवस

गाजीपुर। के एल इंटरनेशनल स्कूल, सकरा जैतपुरा में आज पृथ्वी दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. वीरेंद्र यादव जी, एडमिन मैडम प्रियंका शर्मा जी और प्रिंसिपल सर प्रशांत कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं – शिवदासर सर, लतिका मैम, प्रियंका मैम, हर्षिता मैम, श्रुति मैम, पल्लवी मैम, मिनू मैम, आदर्श सर, विनोद सर, सौरभ सर, आकाश सर, नितीश सर, रितु मैम, दिव्या मैम, विवेक सर और राजीव सर ने सक्रिय रूप से भाग लिया और छात्रों को पृथ्वी के महत्व और इसके संरक्षण के प्रति जागरूक किया। छात्र एवं छात्राओं ने पृथ्वी दिवस के महत्व को दर्शाते हुए  वृक्षारोपण  किया । कई छात्रों ने पृथ्वी को बचाने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के संकल्प लिए। इस अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और भाषण प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चेयरमैन सर डॉ. वीरेंद्र यादव जी ने अपने संबोधन में पृथ्वी के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया और बच्चों के साथ वृक्षारोपण  कर छात्रों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल सर प्रशांत कुमार जी ने विद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और भविष्य में भी इस दिशा में सक्रिय रहने का आश्वासन दिया। एडमिन मैडम प्रियंका शर्मा जी ने सभी शिक्षकों, छात्रों और सहायक स्टाफ को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। पूरे दिन विद्यालय परिसर में पृथ्वी दिवस को लेकर एक सकारात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा। छात्रों ने न केवल कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर अन्य सहायक स्टाफ ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। के एल इंटरनेशनल स्कूल का यह प्रयास निश्चित रूप से छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एलसीसी पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्‍व पृथ्‍वी दिवस

गाजीपुर। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एल सी सी पब्लिक स्कूल में तरह तरह …