गाजीपुर। नगरपालिका गाजीपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि और पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने बताया कि नगर में पेयजल और सड़क आदि समस्याओं के समाधान शीघ्र ही हो जायेगा। इसके लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है। उन्होने बताया कि राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत से उनका कोई मतभेद नही हैं हम लोग मिलजुल कर जिले का विकास और भाजपा के संगठन को मजबूत करते हैं।
