Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम स्कूल गाजीपुर में स्पीक मैके के बांसुरी वादन से मंत्रमुग्द्ध हुए श्रोता

सनबीम स्कूल गाजीपुर में स्पीक मैके के बांसुरी वादन से मंत्रमुग्द्ध हुए श्रोता

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज में शनिवार को स्पीक मैके तथा सनबीम स्कूल गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज विद्यालय परिसर में एक भारतीय पारंपरिक बांसुरी वादन शैली का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकार डाॅ राकेश कुमार द्वारा छात्रों के समक्ष बांसुरी वादन की प्रस्तुति की गयी उनके सहायक गौरव चक्रवर्ती तबला वादक और साथ में प्रतुशु मेहता ने बांसुरी के साथ बेहतरीन प्रस्तुति से विद्यालय परिसर को संगीतमय कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद गाजीपुर के डीएसपी सुधाकर पाण्डेय जी थे।  कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय सुधाकर पाण्डेय जी डीएसपी गाजीपुर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह जी वाइस चेयरमैन शोभा सिंह जी निदेशक नवीन कुमार सिंह प्रवीण कुमार सिंह जी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी तथा अतिथि कलाकार डाॅ राकेश कुमार, सहायक प्रोफेसर, बीएचयू तथा उनके सहयोगी गौरव चक्रवर्ती एवं प्रतुशु मेहता के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। स्पिक मैके भारतीय विरासत के विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूकता एवं औपचारिक शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य विगत कई वर्षों से कर रहा है। भारतीय और वैश्विक सांस्कृतिक परंपराओं में डूबे हुए अनुभवों के माध्यम से, यह युवा मनों को उनमें समाहित मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। क्लासिकल संगीत और नृत्य, लोक कला, कविता, थियेटर, पारंपरिक कला और योग में प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा प्रदर्शन कराकर, स्पिक मैके इन कला- प्रपंचों की सुंदरता, ग्रेस, और ज्ञान के लिए एक गहरी सराहना को बढ़ावा देने का प्रयास करता है, जो व्यक्तियों को समर्थ जीवन जीने के लिए प्रभावित करता है। स्पिक मैके के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को बेहतर व्यक्ति बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर छात्रों ने बांसुरी वादन से सम्बन्धित विभिन्न बारीकियों को देखा और सीखा तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे तथा बांसुरी वादन के प्रति गहरी रुचि दिखाई। आज के कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों ने मंच पर उपस्थित होकर बांसुरी के मधुर सुरों के द्वारा वातावरण को इस तरह स्थापित किया कि दर्शक तत्कालिक वातावरण मे पूरी तरह कार्यक्रम के साथ जुड़े रहे। कार्यक्रम के दौरान बासुरी वादन के मिले-जुले कौशल को देखकर उपस्थित जनसमूह सम्मोहित होकर कार्यक्रम का रसास्वादन कर रहा था।  बांसुरी, एक पारंपरिक भारतीय बांस की बांसुरी, भारतीय शास्त्रीय संगीत में एक प्रमुख वायु वाद्य है। बांस के एक ही टुकड़े से तैयार की गई यह बांसुरी सांस नियंत्रण और उंगली की तकनीक के संयोजन से मधुर स्वर उत्पन्न करती है। इस लोक वाद्य बांसुरी को पंडित पन्नालाल घोष के माध्यम से शास्त्रीय संगीत में प्रसिद्धि मिली और पंडित हरिप्रसाद चैरसिया जैसे दिग्गजों द्वारा इसे विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाया गया। बांसुरी गायन (गायक) और वाद्य (तंत्रकारी) दोनों शैलियों का खूबसूरती से मिश्रण करती है, और शास्त्रीय, सिनेमाई और विश्व फ्यूजन संगीत में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती है। अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह जी ने विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद गाजीपुर के डीएसपी माननीय सुधाकर पाण्डेय के साथ विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह जी वाइस चेयरमैन शोभा सिंह जी निदेशक नवीन सिंह जी प्रवीण सिंह जी स्मिता सिंह विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी उपप्रधानाचार्या तहसीन आब्दि एकेडमिक हेड सरोन जालान समस्त को आर्डिनेटर के साथ समस्त कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्‍कर, महिला की मौत

गाजीपुर। अनियंत्रित ट्रेलर की टक्‍कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। प्राप्‍त जानकारी …